
रायबरेली। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एमएलसी भूपेंद्र सिंह चौधरी ने रायबरेली में दलित बिरादरी के नेता बुद्धीलाल पासवान को जिला अध्यक्ष बनाकर पासी बिरादरी को साधने का काम किया है। बुद्धीलाल पासवान को लोकसभा चुनाव को देखते हुए रामदेव पाल की जगह जिला अध्यक्ष बनाया गया है। पार्टी संगठन ने दलित बिरादरी के चेहरे पर विश्वास जताया हैं ।
बताते चलें कि बुद्धी लाल पासवान पार्टी के पुराने और कर्मठ नेता हैं ।वह जिला महामंत्री, जिला मंत्री जिला उपाध्यक्ष जैसे तमाम पदों पर संगठन में रहकर कार्य कर चुके हैं ।प्रदेश संगठन ने युवाओं के साथ-साथ वरिष्ठ व जातिगत समीकरणों को देखकर नई सूची जारी की है जिसमें बुद्धी लाल को जिला अध्यक्ष रायबरेली बनाया गया है। बुद्धीलाल के जिला अध्यक्ष बनने पर रायबरेली जनपद के संगठन में व्याप्त गुटबाजी व कलह पर विराम लगने की संभावना जताई जा रही है। वास्तव में बुद्धीलाल पासवान गैर विवादित छवि वाले नेता हैं ।संगठन के कार्य से सदैव मतलब रखते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि पार्टी का निर्णय सदैव संगठन को मजबूत करने के लिए होता है। बुद्धीलाल पासवान के जिला अध्यक्ष बनने पर भाजपा को लोकसभा चुनाव जीतने में मदद मिलेगी।
More Stories
पद्मश्री ओलंपियन सुधा ने खिलाड़ियों में भरा जोश
गोंडा में वर्चस्व की लड़ाई में भिड़े विधायक और प्रमुख समर्थक
आजम की रिहाई आज, एक साल 11 महीने और चार दिन से हैं बंद