BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

सदर विधायक का सबवे की सौगात, भूमिपूजन और शिलान्यास

— सर्वोदय नगर रेलवे क्रासिंग पर सात करोड़ 69 लाख से प्रस्तावित अंडरपास

— आवागमन में समस्या से जूझ रहे हैं लोग, सबवे बनने से मुश्किल होगी आसान

शशांक सिंह राठौर

रायबरेलीः सदर विधायक अदिति सिंह ने शुक्रवार को सर्वोदय नगर रेलवे क्रासिंग पर बनने वाले अंडरपास का पूरे विधिविधान से भूमिपूजन और शिलान्यास किया। इसके साथ ही आने वाले समय में आसपास के कई मुहल्ले के लोगों के आवागमन की समस्या दूर हो जाएगी।
सदर विधायक ने बताया कि नगर क्षेत्र के सर्वोदय नगर क्रासिंग के बंद हो जाने से उपजे आवागमन संकट को दूर करने के लिए प्रयास किया गया, जो कि सफल हो गया। सब-वे के बनने से सर्वोदय नगर, शिवाजी नगर, आईटीआई कर्मचारी कॉलोनी, बालापुर, चतुभुर्जपुर, छजलापुर, शक्तिनगर, अम्बेडकर नगर आदि दर्जनों मोहल्ले वासियों, छात्र-छात्राओं को सिविल लाइन की तरफ आने -जाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। इससे पहले सर्वोदय नगर क्रासिंग से होकर गुजरना पड़ता था जिसे रेलवे द्वारा कुछ वर्षों पूर्व सुरक्षा दृष्टिकोण से बन्द कर दिया गया था जिससे इन मोहल्लवासियों को उपरगामी पुल (आरओबी) के रास्ते से आना-जाना पड़ रहा है।

गौरतलब है कि उपरगामी पुल राजमार्ग 30 पर होने से मोहल्लेवासियों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने से लेकर सभी को आने जाने में समस्याओं के साथ ही साथ जान-माल का खतरा बना रहता था। जिसके लिए क्षेत्रवासियों द्वारा समय-समय पर जनप्रतिनिधि सदर विधायक अदिति सिंह से सबवे (अण्डरपास) बनवाये जाने की मांग की जाती रही है। सदर विधायक अदिति सिंह ने कहा कि काफी दौड़-भाग के बाद आखिरकार सीमित ऊँचाई का सबवे सात करोड़ 69 लाख 40 हजार 383 रुपये की लागत से निर्माण कराये जाने की स्वीकृति भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने प्रदान कर दी है। इस मौके पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक उत्तर रेलवे सिद्धार्थ वर्मा, वरिष्ठ मण्डल अभियंता उत्तर रेलवे लखनऊ, सीनियर सहायक मंडल अभियंता रायबरेली आदि मौजूद रहे।